Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद बोलना एक गुनाह? शाहजहांपुर में 9 साल के बच्चे पर चाकू से हमला! मैनेजर पर 10 हजार रुपये सुविधा शुल्क मांगने का आरोप, ग्राम संगठन अध्यक्ष ने SDM से की शिकायत बाराबंकी में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, गांव में मचा कोहराम Two major accidents involving soil laden dumpers in Gorakhpur | गोरखपुर में मिट्टी लदे डम्परों से दो बड़े हादसे: एक की मौत, ट्रांसफार्मर गिरा-हाईटेंशन लाइन टूटी – Gorakhpur News Kashmir Tourist Attack; Pahalgam Attack। Hamas connection । terror attack | PoK में हमास-लश्कर की मीटिंग, फिर पहलगाम में हमला: क्या हमले के पीछे हमास; मूसा बोला था- गोलियों की बौछार से करेंगे फैसला Consumer Forum imposed a fine of 12 lakhs in Azamgarh | आजमगढ़ में उपभोक्ता फोरम ने लगाया 12 लाख का जुर्माना: डिफेक्टेड वेंटीलेटर बेचने के मामले में सुनाया फैसला, सात बार ऑनलाइन क्लेम के बाद भी नहीं हुई सुनवाई – Azamgarh News
[post-views]

Police officer sahab… I got you slapped, thanks for this, VIDEO | कोतवाल साहब…थप्पड़ लगवा दिए, इसके लिए धन्यवाद: SHO को देखकर विधायक का दर्द छलका, जाम लगने पर बुलाया था – Lakhimpur-Kheri News


गोपाल गिरी| लखीमपुर-खीरी47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा और कोतवाल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह इंस्पेक्टर को देखकर अपने थप्पड़ कांड को याद कर रहे हैं। कोतवाल पर पिटवाने का आरोप लगा रहे हैं। जाम की सूचना पर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान विधायक उनको देखकर भड़क गए।

मामला सोमवार देर रात का है। विधायक एक शादी समारोह से लौट रहे थे। शंकर देवी चौकी चौराहे पर जाम को देखकर विधायक का गुस्सा फूट पड़ा। विधायक ने तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन किया। इसके बाद मौके पर सदर कोतवाल अंबर सिंह को भेजा गया।

इंस्पेक्टर को देखकर बीजेपी विधायक भड़क गए।

इंस्पेक्टर को देखकर बीजेपी विधायक भड़क गए।

इंस्पेक्टर को देखकर विधायक को पिछले अर्बन कोऑपरेटिव चुनाव के दौरान हुए थप्पड़ कांड की याद आ गई। गुस्से में विधायक ने कहा, कोतवाल साहब, यह सदर विधायक योगेश वर्मा का थप्पड़ कांड नहीं है। अवधेश सिंह से एक थप्पड़ लगवा दिया, इसके लिए आपका धन्यवाद।

यह घटना पुराने थप्पड़ कांड की याद दिला रही है, जब चुनाव के दौरान विधायक को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया था। उस समय यह घटना काफी चर्चा में रही थी। आज भी विधायक उस घटना से आहत दिखाई दिए और पुलिस प्रशासन पर अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद विधायक ने अपने साथियों से जाम में फंसी गाड़ी निकालने की बात की और मौके से चले गए।

अब विधायक के थप्पड़ कांड के बारे में जानिए​​…​​​​​

विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारते बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह।

विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारते बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह।

नामांकन के दौरान हुआ था बवाल

9 अक्टूबर को अर्बन कॉपरेटिव बैंक का चुनाव था। इसमें निवर्तमान चेयरमैन पुष्पा सिंह और पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल का खेमा मैदान में था। दोनों अपने-अपने डेलीगेट्स के साथ नामांकन करने के लिए कॉपरेटिव बैंक ऑफिस पहुंचे थे।

प्रत्याशी का वकीलों ने पर्चा फाड़ दिया था

सदर विधायक योगेश वर्मा का आरोप है कि मनोज अग्रवाल खेमे के समर्थित प्रत्याशी राजू अग्रवाल का वकीलों ने पर्चा फाड़ दिया। इसके बाद उनकी पिटाई भी की। विधायक को यह बात पता चली, तो वह भी मौके पर पहुंच गए। विधायक को देखकर पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह भड़क गए।

विधायक को पुलिस के सामने अवधेश सिंह के समर्थक दौड़ाते हुए।

विधायक को पुलिस के सामने अवधेश सिंह के समर्थक दौड़ाते हुए।

विधायक को घेरकर मारा गया

दोनों में कहासुनी हुई। जब तक विधायक कुछ समझ पाते, उन्हें थप्पड़ जड़ दिए। पीछे से अवधेश सिंह के समर्थक आ गए। विधायक को घेरकर मारा। यह घटना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

विधायक को गिराया, कपड़े फाड़े

वीडियो में विधायक योगेश वर्मा आते दिख रहे हैं, तभी सामने से अवधेश सिंह आ जाते हैं। दोनों के बीच पहले बहस होती है। इतने में अवधेश विधायक को थप्पड़ जड़ देते हैं।

विधायक के गनर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। तभी पीछे से अवधेश के समर्थक आ जाते है। विधायक को धक्का देकर गिरा देते हैं और पीटने लगते हैं। इस मारपीट में विधायक के कपड़े भी फट गए थे।

बीजेपी ने 4 कार्यकर्ताओं पर की थी कार्रवाई

सहकारी बैंक के चुनाव के दौरान पुष्पा सिंह, अवधेश सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला ने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट की थी। इस घटना के बाद पार्टी ने चारों के कृत्य को घोर अनुशासनहीनता मानते हुए बीजेपी से निष्कासित किया था।

योगेश वर्मा ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। उनके साथ 37 विधायक भी थे, जिनमें उनके साथ सपा विधायक भी शामिल थे l विधायक ने आरोपी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई थी।

——————————-

यह खबर भी पढ़ें…

बहराइच में हादसा, आर्मी जवान का परिवार खत्म, सिर्फ पत्नी बची; मासूम बेटी के इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे

बहराइच में बेकाबू डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इसमें आर्मी जवान, उनके माता-पिता और 1 महीने की बेटी और रिश्तेदार (ड्राइवर) शामिल हैं। पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बीमार बच्ची का इलाज करवाने परिवार लखनऊ जा रहा था। हादसा कैसरगंज थाना के करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार सुबह 9 बजे हुआ। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Loading

अन्य खबरे

meerut news, meerut crime, meerut crime news, meerut police, In police recruitment, doctor took 2.50 lakh from the candidate | पुलिस भर्ती में डॉक्टर ने अभ्यर्थी से लिए 2.50 लाख: ​​​​​​​ मेडिकल में अनफिट होने पर वापस लौटाए रुपये, आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट – Meerut News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1724666
Total Visitors
error: Content is protected !!