Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
[post-views]

नए साल में भक्तों ने की भगवान झूलेलाल की पूजा | नए साल में भक्तों ने की भगवान झूलेलाल की पूजा की: सिंधी महिला मंडल ने जलाई विशाल ज्योति – आगरा समाचार


आगरा में नए साल के पहले दिन सिंधी महिला मंडल द्वारा श्री झूलेलाल मंदिर शहीद नगर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। महिलाओं ने भजन कीर्तन कर भगवान से विश्व शांति की प्रार्थना की। इस दौरान महिला टीम में जबरदस्त उत्साह नजर आया।

.

रविवार देर शाम आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल के चेहरे पर गजब की खुशी नजर आई। मातृशक्ति ने नववर्ष के आगमन की खुशी में प्रथम विशाल दिन ज्योत वज्रपात कर सभी के मंगल की कामना की। अपने इष्ट देव भगवान झूलेलाल साईं के दरबार में प्रार्थना की।

शुभ चंद्र दर्शन के पावन दिवस पर बहाराणा साहिब की सामूहिक सर्वधर्म कल्याणक के लिए सात ज्योति वाली विशाल ज्योति भंडार की। सिंधी भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। एक दूसरे को गले लगाकर नए साल की रायशुमारी।

दुख तू काजही झूलेलाल साईं, जय जगाई जोत लालन जी तिनहा घर में जोत बारे, बेड़ो त मुहिंजे लालन जो पड़े दूरनंदो ईदो, भजन सुनी महिला सदस्य भाव विभोर हो गई। सभी ने दरबार में शानदार भरी। पल्लव की अरदास (प्रार्थना) आरती के साथ की।

कार्यक्रम में उपस्थित महिला सदस्य

कार्यक्रम में उपस्थित महिला सदस्य

साथ में ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद पूजा के बाद मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां सर्व धर्म सर्व समाज के लोगों ने साथ मिलकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। एक और का हाल चाल जाना। भंडारे में अन्य समाज के लोगों ने भी दुकानें खोलीं। सभी ने साथ मिलकर हर्षोल्लास से नए साल की खुशियां मनाईं।

भजनों पर सुमती महिला आखिरी

भजनों पर सुमती महिला आखिरी

कार्यक्रम में ये शामिल हैं इस कलाकार पर इंद्रा शर्मा, उत्सुक भोजवानी, दिव्या कोठारी, भावना रमानी, दीपा चंदानी, दीपा कालरा, कोमल नाजकानी, जया मोरयानी, जंजाल चोपड़ा, कौशल्या आयलानी, दिव्या कालरा, सुनीता राजवानी, रिया तनेजा, अनीता राइसा, लाज रचनानी, देवकी राजवानी , निर्मल लालवानी, रेखा, मधु आदि मौजूद।



Source link

Loading

अन्य खबरे

दुग्ध उत्पादों में बुलन्दशहर को नम्बर वन बनाने का लक्ष्य | डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य: मांग मुख्यमंत्री से मिल्क प्रोडक्ट्स प्रोड्यूसर्स यूनियन के सदस्य, प्रोडक्ट्स को बढ़ाने की – बुलन्दशहर समाचार

काशी विश्वनाथ में नए साल के दूसरे दिन भक्तों की कतार, काशी आने वाले हजारों पर्यटक आज करेंगे बाबा के दर्शन, मंगला आरती पर अंदर जिग-जैग फूल | काशी विश्वनाथ में मराठा की लंबी लाइन: नए साल के पहले दिन 7.43 लाख भक्त मध्यरात्रि से लाइन में लगे – वाराणसी समाचार

श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, | श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: सागरना मदरसे के मैनेजर, पांच बीवीयां, एक बीवी टीचर; यूट्यूब से नकली नोट बनाना – श्रावस्ती समाचार

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

989901
Total Visitors
error: Content is protected !!