कृष्ण कुमार शुक्ल(नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी)
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा देवा मेला मुशायरे के 100 वर्ष पूरे होने पर मुशायरे की पत्रिका आपसार के कवर पेज का प्रमोशन किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी के सचिव एवं एडीएम अरुण कुमार सिंह, सहित सदस्य सर्वश्री राय स्वरेश्वर बली, फव्वाद किदवई, इकबाल मुबशिर किदवई, संदीप सिन्हा, चौ0 अशीरुद्दीन अशरफ, सहित सुपर वाइजर इक़्तेदार अहमद शक्कू एवं कार्यालय देवा सहायक शमीम अहमद वारसी आदि उपस्थित रहे।