Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Transport Minister inspects projects worth Rs 3200 crore | परिवहन मंत्री ने देखीं 3200 करोड़ की परियोजनाएं: गंगा पार का नाव से किया निरीक्षण, कहा- डॉल्फिन व्यू प्वॉइंट भी बनेगा – Ballia News House collapsed after rain in Agra | आगरा में बरसात के बाद गिरा घर: सेक्टर चार में है घर, घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती – Agra News Accountant arrested on BDO’s FIR | BDO की FIR पर लेखाकार गिरफ्तार: सरकारी कार्यों में गड़बड़ी, कागजात को जानबूझकर छिपाने का था केस – Hardoi News Prayagraj Maha Kumbh fame Harsha Richharia parents Sanyas | महाकुंभ में फेमस हर्षा रिछारिया के मां-पिता से बात: बोले- मेरी बेटी ने संन्यास नहीं, गुरु दीक्षा ली है; हम जल्द उसकी शादी कर देंगे Samman Nidhi will be stopped if farmer registration is not done | फार्मर रजिस्ट्री न होने पर रुकेगी सम्मान निधि: अधिकारी गांव में लगाएंगे चौपाल, एक सप्ताह में पूरा करना होगा – Bahraich News Pradhan threatened her husband with a gun | प्रधान पति को तमंचे से धमकाया: पुराने विवाद में आरोपी ने रोका रास्ता, जान से मारने की धमकी – Baghpat News
[post-views]

हर पात्र व्यक्ति का बने आयुष्मान कार्ड – सीएमओ अवधेश कुमार

कृष्ण कुमार शुक्ल (एडिटर)


रामनगर बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के प्रांगण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार यादव नें अधीक्षक मुकुंद पटेल के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए बताया।अब कोई भी पात्र लाभार्थी आयुष्मान कार्ड की सुविधा से वंचित नहीं रहेगा।ए एन एम आशा संगिनी आशा बहुएं व आंगनवाड़ी वर्कर इस कार्य में पूरी तरह लग जाए गांव गांव जाकर पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका कार्ड हर हालत में बनवा दें। यह बात मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित एक कार्यक्रम में कही।

सीएचसी अधीक्षक डॉ मुकुंद पटेल ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी सहित इससे जुड़े हर विभाग के कर्मचारी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ आयुष्मान कार्ड सहित सभी सुविधाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ अवधेश कुमार यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ स्वप्निल सिंह डॉ सीमा वर्मा एच ई ओ नीरजा पटेल ब्लॉक अध्यक्ष आशा संगिनी निशा वर्मा मीनाक्षी जयमाला लीलावती कुषमा सीमा पांडे फार्मासिस्ट अल्ताफ प्रभात सिंह यशपाल अरुण वर्मा आनंद कुमार ,अभिषेक का सराहनीय योगदान रहा।इस अवसर पर क्षेत्र की समस्त आशा ,आशा संगिनी ,आशा रीतू शर्मा,निशा सिंह,के अलावा समस्त पदाधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं स्टाफ मौजूद रहा।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1048351
Total Visitors
error: Content is protected !!