राघवेन्द्र मिश्रा-एडिटर इन चीफ
प्रशासन ने जिले में किया अलर्ट जारी,सुरक्षित स्थानों पर रहे-सतर्क रहें
नारद न्यूज़ एजेंसी बाराबंकी। जिले में बीते पिछले 24 घंटे में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है आपको बताते चले बीते सोमवार सुबह से ही मौसम ने अपना रुख बरसात की ओर मोड़ लिया और यही कारण रहा कि जिले में कई जगहों पर बारिश हुई। तो वहीं मंगलवार को भी सुबह से लेकर शाम को जिले में तेज हवाओं के साथ बादल गरजे और बारिश शुरू हो गई इस दौरान मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी कि,अगले कुछ घंटे में तेज बादल, तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है साथ ही तेज आवाज में बादल गरजने की वजह से बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है प्रशासन की अपील है सभी लोग घर में रहे सावधान रहें सतर्क रहें। अगले कुछ घंटे तूफानी हो सकते हैं यही कारण है कि बाराबंकी में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है।