Naradsamvad

महादेवा महोत्सव 2023 की तैयारी जोरों पर पंडाल बनकर तैयार

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

महादेवा बाराबंकी। महादेवा महोत्सव 2023 की तैयारी तेजी से हो रही हैं। 11 दिसंबर जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार लोधेश्वर महादेव के ऐतिहासिक द्वारका पूजन अर्चन करके महादेवा के मुख्य द्वार का लाल फीता काट कर शुभारंभ करेंगे।महादेवा महोत्सव के मद्देनजर महोत्सव का पंडाल बनकर तैयार हो गया है स्टेज सजाया जा रहा है।पंडाल के पास रोड की तरफ सफाई कर्मी धीरे धीरे कार्य कर रहे हैं। कई जगह अभी सफाई का कार्य करना बाकी है जो नहीं किया गया है।बच्चों के लिए तरह-तरह के झूले पंडाल के दाहिनी तरफ लगाए गए हैं।वॉलीबॉल खेल कूद प्रतियोगिता के लिए मुख्य कोच रियाज अहमद के द्वारा मिट्टी डलवाकर नाप जोखकर तैयार किया गया है। अभरण सरोवर के पास होम्योपैथिक अस्पताल के बिल्कुल सामने की तरफ अभी तक कूड़े के ढेर जमा हैं।नाथ कुटी के सामने आबादी की परती जमीन पर तमाम कूड़े के ढेर जमा हैं कोई भी सफाई कर्मी अभी तक सफाई करने नहीं आया है। उसी के पास में एक इंडिया मार्का हैंडपंप लगा हुआ है जो रिबोर नहीं किया गया है। नाथ कुटी महंत बाबा रामनाथ जी महाराज ने बताया हमारी कुटी के दक्षिण की तरफ गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है कोई भी सफाई कर्मी नहीं आया है।वही दक्षिण की तरफ नाला बना हुआ है जिसकी सफाई नहीं की गई है बहुत ही ज्यादा बदबू आ रही है। सफाई कर्मी अपनी कमर पर हाथ रखकर खड़े रहते हैं महादेवा मेला में काम ना के बराबर करते हैं।खंड विकास अधिकारी सूरतगंज प्रीति वर्मा ने बताया सभी सफाई कर्मी पूरे महादेवा में काम करेंगे अभरण सरोवर नाथ कुटी के सामने जो भी गंदगी है उसको तत्काल साफ कराया जाएगा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

429575
Total Visitors
error: Content is protected !!