Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
“माइनर किनारे मिली उम्मीद!” — हैदरगढ़ पुलिस ने 17 साल के मानसिक विक्षिप्त युवक को 2 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार ने कहा- शुक्रिया पुलिस!” नाश्ते के दौरान बिगड़ी रोडवेज बस परिचालक की तबीयत, मिर्गी के दौरे से हुआ बेहोश बाराबंकी के रामनगर हाईवे पर अंचल चंचल ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत प्राथमिकता से हो जनता की समस्याओं का निराकरण : सीडीओ अन्ना सुदन बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव सूरतगंज में दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत बाराबंकी में जल शक्ति मंत्री ने बेलहरी व कुसौरा तटबंध का किया निरीक्षण, 15 जून तक सभी बाढ़ परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश
[post-views]

बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव सूरतगंज में दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत

 

दरियाबाद पुलिस रेलवे ट्रैक पर जांच में जुटी

एडिटर के के शुक्ल,नारद संवाद एजेंसी

बाराबंकी।शनिवार शाम दरियाबाद रेलवे स्टेशन और लालपुर गुमान गांव के बीच आउटर सिग्नल के पास ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव देखा। सूचना मिलते ही दरियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी।

महिला सिपाही द्वारा जांच के दौरान मृतका के पास से एक बीड़ी का बंडल और 850 रुपये बरामद हुए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दरियाबाद थाना प्रभारी मनोज सोनकर ने बताया कि महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

सूरतगंज (बाराबंकी)। शनिवार देर शाम रामनगर मार्ग पर कुड़लेवा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सूरतगंज सीएचसी भिजवाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बैरानामऊ मंझारी निवासी उत्तम चौहान (40) अपने बहनोई गौरी शंकर के साथ सूरतगंज शादी का सामान लेने गया था। लौटते समय उनकी बाइक सामने से आ रही श्यामू यादव (निवासी बंजरा) की बाइक से टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टर फुरकान ने उत्तम को मृत घोषित कर दिया।

इधर मृतक के भाई शिवकुमार ने कुड़लेवा के कुछ लोगों पर लाठी-डंडों से मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए सीएचसी में हंगामा किया। एसएचओ जगदीश प्रसाद शुक्ला ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1779382
Total Visitors
error: Content is protected !!