Naradsamvad

[post-views]

Rape accused’s encounter with police, He fell down as soon as he was shot in the leg, police arrested him, pistol and cartridges were recovered | रेप के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़: पैर में गोली लगते ही गिरा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस मिला – Muzaffarnagar News


वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस ने रेप के आरोपी को गोली मारकर पकड़ लिया। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने रेप के आरोपी को गोली मारकर पकड़ लिया।

मुजफ्फरनगर में मीरापुर में बुधवार शाम मीरापुर थाना क्षेत्र के सम्भहेड़ा मार्ग पर पुलिस और बच्ची से रेप के आरोपी सराफत के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जब सराफत को घेरने की कोशिश की, तो उसने हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस मुठभेड़ में पुलिस ने सराफत को दबोच लिया और उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए।

पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा बरामद किया है।

सड़क पर बिछा पुलिस का जाल

सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर ने इके मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि नाबालिग से रेप का आरोपी सराफत सम्भहेड़ा मार्ग से गुजर रहा है। इसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत जाल बिछाया और उसे पकड़ने की योजना बनाई।

पैर में गोली लगते ही आरोपी गिर पड़ा।

पैर में गोली लगते ही आरोपी गिर पड़ा।

जैसे ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, सराफत ने अपनी जान बचाने के लिए तमंचा निकाला और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक गोली सीधे उसके पैर में जा लगी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। सराफत के कब्जे से बरामद तमंचे और दो कारतूसों को जब्त कर लिया है। अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1618503
Total Visitors
error: Content is protected !!