प्रयागराज में आज मंगलवार को एक बीए की छात्रा का शव 15 फिट ऊपर पेड़ पर लटकता मिला। उसकी दोनों आंखें गायब थी और शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। यह घटना मऊआइमा थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव की है।
.
बताया जा रहा है कि सरिता पटेल बीएस की छात्रा है और वह रविवार की सुबह ही लापता हो गई थी। खोजबीन के बाद उसका शव मंगलवार दोपहर सोरांव के घोषड़ा बर्जी गांव के किनारे चिलबिल के पेड़ पर लटकता दिखा। युवती का घर और घटनास्थल के बीच 7 किलोमीटर का फासला है। उसके शरीर पर लाल सूट व काला सलवार है। युवती की उम्र 21 वर्ष है।
खबर अपडेट की जा रही है——