{“_id”:”671182f75661a639d401b934″,”slug”:”boundary-and-roads-will-be-built-in-the-industrial-area-with-rs-100-crores-barabanki-news-c-315-1-brp1006-126447-2024-10-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: 100 करोड़ से औद्योगिक क्षेत्र में बनेंगी बाउंड्री और सड़कें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सनौली स्थित औद्योगिक क्षेत्र में भूमि को समतल करती जेसीबी मशीन। -स्रोतः प्रशासन
बाराबंकी। तहसील क्षेत्र रामसनेहीघाट में 82 हेक्टेअर जमीन में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। उद्योगों के लगने से पहले 100 करोड़ से औद्योगिक क्षेत्र की बाउंड्री व इसके अंदर सड़कें बनेंगी। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था के लिए लाइटें भी लगाई जाएंगी। विज्ञापन
Trending Videos
दरियाबाद विधायक व खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेढ़ साल पहले ही यहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की मंजूरी दे दी थी। इसके लिए हाईवे के पास सनौली व कंधईपुर गांवों की करीब 82 हेक्टेअर जमीन को जिला प्रशासन ने यूपीसीडा के नाम हैंडओवर कर दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
चूंकि यह जिले का एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है, इसलिए यहां उद्योगों के लगने से पहले कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बाउंड्री, सड़कों व लाइटों के साथ पार्किंग आदि की सुविधाओं के लिए 100 करोड़ का डीपीआर बनाया गया है। रामसनेहीघाट एसडीएम राम आसरे वर्मा ने बताया कि यूपीसीडा ने जमीन के चारों ओर खाई खोदने का काम शुरू कर दिया है।
बजट मिलते ही शुरू होगा काम
बाउंड्री, सड़क व प्रकाश व्यवस्था आदि को लेकर डीपीआर बन गई है। उद्योगों के लगने से पहले सुविधाओं के विकास पर जोर दिया जा रहा है। बजट मिलते ही काम शुरू होगा। – सत्येंद्र कुमार, डीएम
हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
रामसनेहीघाट का औद्योगिक क्षेत्र जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसमें हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उद्योगों के हिसाब से विभिन्न फसलों व कच्चे माल की खपत होगी। इससे किसानों को भी फायदा होगा। मुख्यमंत्री स्वयं इसकी माॅनीटरिंग कर रहे हैं। – सतीश चंद्र शर्मा, राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति