Naradsamvad

[post-views]

After the rain of notes, gold nails were distributed | इंस्टा पर फालो करो- सोने की कील ले जाओ: कानपुर के ज्वैलर्स की अनोखी स्कीम;लग गई सैकड़ों की लाइन, भीड़ देख दुकान बंद कर भागा – Kanpur News


कानपुर में बर्रा 6 स्थित एक ज्वैलर्स ने अनोखी स्कीम निकाल दी। उसने इंस्टा पर पोस्ट कर कहा कि जो भी उसे फालो और लाइक करेगा उसको फ्री में नाक की कील मिलेगी।

.

यह सूचना फैलते ही ज्वैलर्स के यहां भारी भीड़ लग गई। सैकड़ों लोगों की भीड़ देखकर दोपहर में ही ज्वैलर्स को अपनी दुकान बंद करनी पड़ी। हालांकि उसने कई सारी महिलाओं को कील बांटी भी।

पहले देखिए चार तस्वीरें

इंस्टा पर दुकानदार को फालो और लाइक करते लोग

इंस्टा पर दुकानदार को फालो और लाइक करते लोग

इंस्टा पर फालो करने वालों को नाक की कील मिलने की सूचना पर पहुंची महिलाएं

इंस्टा पर फालो करने वालों को नाक की कील मिलने की सूचना पर पहुंची महिलाएं

भीड़ इतनी ज्यादा लग गई कि काफी लंबी-लंबी लाइने लग गईं

भीड़ इतनी ज्यादा लग गई कि काफी लंबी-लंबी लाइने लग गईं

ज्वैलर्स ने कई लोगों को नाक की कील भी दी

ज्वैलर्स ने कई लोगों को नाक की कील भी दी

अब समझिए पूरा मामला

बर्रा 6 में हनुमान मंदिर के पास एक ज्वैलर्स शॉप ने शनिवार को एक मैसेज इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया।

जिसमें उसने जानकारी दी कि उसकी दुकान के पेज को जो लाइक और सब्सक्राइब करेगा उसे वो एक सोने की नाक की कील तोहफे में देगा।

यह मैसेज बाहर आते ही लोगों की भीड़ उसकी दुकान पर लग गई। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष उसकी दुकान पर पहुंचने लगे।

ज्वैलर्स सभी को पेज लाइक वह शेयर कराकर नाक की कील तोहफे में देने लगा। दोपहर होते होते भीड़ एकाएक बढ़ गई और वहां हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद ज्वैलर्स को अपनी दुकान बंद करनी पड़ी।

भीड़ ज्यादा होने के बाद ज्वैलर्स को अपनी दुकान बंद करनी पड़ी

भीड़ ज्यादा होने के बाद ज्वैलर्स को अपनी दुकान बंद करनी पड़ी

इंस्टाग्राम से डिलीट किए पोस्ट

इसे लेकर ज्वैलर्स ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट भी शेयर की जिसमें एक में उसने बताया कि दुकान के बाहर भीड़ बहुत होने से पैनिक की स्थिति बन गई थी।

दूसरी पोस्ट में बताया कि रविवार दोपहर दो बजे तक यह योजना लागू रहेगी मगर शाम को ज्वैलर्स ने दोनों पोस्ट अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी। ज्वैलर्स ने अब इस बारे में बात करने से भी मना कर दिया।

एडीसीपी साउथ महेश कुमार के मुताबिक वीडियो संज्ञान में आया है। मामले में जांच करा रहे हैं। कुछ गड़बड़ होने पर कार्रवाई की जाएगी।

——————

TCS मैनेजर के सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-

पत्नी ने इतना टॉर्चर किया कि भाई ने जान दी:TCS मैनेजर की बहन बोली- निकिता ने धमकाया था- तुम्हारे मां-बाप, बहन को जेल भिजवाएंगे

‘ भाई निकिता से बहुत प्यार करता था, लेकिन जब उसके अफेयर का पता चला तो वह टूट गया। वह तलाक लेना चाहता था, लेकिन निकिता और उसके माता-पिता ने उसे खूब टॉर्चर किया। धमकाया कि तलाक नहीं होने देंगे। तुम पर और तुम्हारे मां-बाप, बहन-बहनोई पर केस करेंगे। उन्हें जेल भेजेंगे। ये कहना TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव की बहन आकांक्षा का, जिनके भाई ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। पढ़ें पूरी खबर



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1634302
Total Visitors
error: Content is protected !!