वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ओवरलोड गन्ने से भरा एक ट्रक सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा पर पलट गया।
मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र स्थित बघरा पुराने बस स्टैंड पर शनिवार को ओवरलोड गन्ने से भरा एक ट्रक सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शा पर पलट गया। इस घटना का वीडियो पास के एक CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसमें लोगों की चीख-पुकार और अफरातफरी का मंजर साफ दिखाई दे रहा है।
चश्मदीदों के मुताबिक, गन्ने से लदा ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा। सड़क किनारे खड़ी ई-रिक्शा पर गिरते ही एक रिक्शा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जिससे उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

लोगों ने भागकर बचाई जान, ट्रक चालक फरार
घटना के समय सड़क पर मौजूद अन्य लोग भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया और क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को हटाने की कार्रवाई की गई।
इस हादसे के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोड ट्रकों की वजह से इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। पुलिस फिलहाल CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।

प्रशासन को उठाने होंगे सख्त कदम
यह हादसा ओवरलोड वाहनों की लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी का एक और उदाहरण है। अगर समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो आगे भी ऐसे भयावह हादसे हो सकते हैं। जिनकी बानगी कई बार सामने आ चुकी है।