राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला(नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी)
Contents
कानपुर उन्नाव से 36 घंटा पैदल चल कावड़ लेकर लोधेश्वर धाम पहुंचे सैकड़ो कांवरियाबाराबंकी।महादेवा में फाल्गुन मास के प्रथम सोमवार को कानपुर व उन्नाव से 3 दिन की पदयात्रा कर लक्ष्मीकांत राजकुमार आदि 112 श्रृद्धालु जत्थे के साथ 51 कावड़ लेकर लोधेश्वर धाम में आए।वहीं उन्नाव से 36 घंटे की पदयात्रा कर टोलीनायक हेमराज रामआसरे आदि 95 लोगों के साथ कावड़ लेकर श्री के धाम दरबार में आए।सभी श्रृद्धालुओं ने कांवर में धारण कर लाए हुए पवित्र गंगाजल से श्रीलोधेश्वर महादेव जी का अभिषेक किया।महादेवा में मंदिर व मेला परिसर विभिन्न प्रकार की दुकानों से सज गया है।वर्ष के अंतिम मास में महादेव जी के दरबार में क्या सुंदर अदभुद दृश्य होता है। फाल्गुन मास के पहले दिन से आरंभ व महाशिवरात्रि पर पूर्ण होने वाले इस फाल्गुनी मेले में भक्त कांवरियों द्वारा उच्चारित जयघोषों से पूरा महादेवा क्षेत्र गुंजायमान हो जाता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया है। जिसमें से 150 दरोगा, 4 क्षेत्र अधिकारी, 350 हेड कांस्टेबल , 50 महिला आरक्षी,दो पीएससी, बम डिस्पोजल दस्ता, फायर ब्रिगेड सहित करीब 50 कैमरों के निगरानी से लोधेश्वर महादेव में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
कानपुर उन्नाव से 36 घंटा पैदल चल कावड़ लेकर लोधेश्वर धाम पहुंचे सैकड़ो कांवरिया
बाराबंकी।महादेवा में फाल्गुन मास के प्रथम सोमवार को कानपुर व उन्नाव से 3 दिन की पदयात्रा कर लक्ष्मीकांत राजकुमार आदि 112 श्रृद्धालु जत्थे के साथ 51 कावड़ लेकर लोधेश्वर धाम में आए।वहीं उन्नाव से 36 घंटे की पदयात्रा कर टोलीनायक हेमराज रामआसरे आदि 95 लोगों के साथ कावड़ लेकर श्री के धाम दरबार में आए।सभी श्रृद्धालुओं ने कांवर में धारण कर लाए हुए पवित्र गंगाजल से श्रीलोधेश्वर महादेव जी का अभिषेक किया।महादेवा में मंदिर व मेला परिसर विभिन्न प्रकार की दुकानों से सज गया है।वर्ष के अंतिम मास में महादेव जी के दरबार में क्या सुंदर अदभुद दृश्य होता है। फाल्गुन मास के पहले दिन से आरंभ व महाशिवरात्रि पर पूर्ण होने वाले इस फाल्गुनी मेले में भक्त कांवरियों द्वारा उच्चारित जयघोषों से पूरा महादेवा क्षेत्र गुंजायमान हो जाता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया है। जिसमें से 150 दरोगा, 4 क्षेत्र अधिकारी, 350 हेड कांस्टेबल , 50 महिला आरक्षी,दो पीएससी, बम डिस्पोजल दस्ता, फायर ब्रिगेड सहित करीब 50 कैमरों के निगरानी से लोधेश्वर महादेव में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।