नाऊन के लोगों ने रविवार को धूमधाम से नये साल का जश्न मनाया। साल के पहले दिन लखनऊ के सभी प्रमुख पार्कों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही शहर के अनमोल पार्क गुलज़ार रहे। देर शाम तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा। नेशनल डेवलपमेंट अथॉरिटी (एलडीए) की ओर से जारी की गई
.
एलडीए की ओर से बताया गया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में 42,600 टिकट बाइक और 6,39,000 रुपये की आय हुई। 13,175 टिकटें, बाइक और 3,29,375 रुपये की आय हुई।
बैडमिंटन मैदान में नया साल मनाती हुई युवतियां।
कांशीराम ग्रीन इको गार्डेन के 7,769 टिकट बाइक और 1,94,225 रुपये की आय हुई। इकोसिस्टम रिवर फ्रंट के 3,590 टिकट बाइक और 53,850 रुपये की आय हुई। कुल 67,137 लोगों ने नया साल पार्क मनाया। जहां लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी को 12,16,450 रुपये की कुल आय हुई।
3150 लोगों ने इमाम को दीदार किया
इमामबाड़े में लोगों की भीड़।
नए साल पर पुराने नाख़ून में भी सांस्कृतिक क्रांति की भारी भीड़ का आक्रमण। हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि इस्लामिक मस्जिद, इमामबाड़ा और भूलभुलैया का दीदार करने के लिए 3150 लोग टिकट लेकर पहुंचे, जहां 1,57500 रुपये की कीमत हुई। नए साल में लोगों ने सेल्फी लेकर पार्कों और ऐतिहासिक इमारतों के साथ मिलकर उनकी यादगार बनाई।