Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
[post-views]

पार्क और इमाम बाड़ा में नया साल लखनऊ | नए साल पर जनेश्वर मिश्र पार्क क्षेत्र 42 हजार लोग: कॉमम पार्क में 13 हजार से ज्यादा टिकट बाइक, इमामबाड़ा में लगी रही लाइन – लखनऊ समाचार


नाऊन के लोगों ने रविवार को धूमधाम से नये साल का जश्न मनाया। साल के पहले दिन लखनऊ के सभी प्रमुख पार्कों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही शहर के अनमोल पार्क गुलज़ार रहे। देर शाम तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा। नेशनल डेवलपमेंट अथॉरिटी (एलडीए) की ओर से जारी की गई

.

एलडीए की ओर से बताया गया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में 42,600 टिकट बाइक और 6,39,000 रुपये की आय हुई। 13,175 टिकटें, बाइक और 3,29,375 रुपये की आय हुई।

बैडमिंटन मैदान में नया साल मनाती हुई युवतियां।

बैडमिंटन मैदान में नया साल मनाती हुई युवतियां।

कांशीराम ग्रीन इको गार्डेन के 7,769 टिकट बाइक और 1,94,225 रुपये की आय हुई। इकोसिस्टम रिवर फ्रंट के 3,590 टिकट बाइक और 53,850 रुपये की आय हुई। कुल 67,137 लोगों ने नया साल पार्क मनाया। जहां लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी को 12,16,450 रुपये की कुल आय हुई।

3150 लोगों ने इमाम को दीदार किया

इमामबाड़े में लोगों की भीड़।

इमामबाड़े में लोगों की भीड़।

नए साल पर पुराने नाख़ून में भी सांस्कृतिक क्रांति की भारी भीड़ का आक्रमण। हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि इस्लामिक मस्जिद, इमामबाड़ा और भूलभुलैया का दीदार करने के लिए 3150 लोग टिकट लेकर पहुंचे, जहां 1,57500 रुपये की कीमत हुई। नए साल में लोगों ने सेल्फी लेकर पार्कों और ऐतिहासिक इमारतों के साथ मिलकर उनकी यादगार बनाई।



Source link

Loading

अन्य खबरे

दुग्ध उत्पादों में बुलन्दशहर को नम्बर वन बनाने का लक्ष्य | डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य: मांग मुख्यमंत्री से मिल्क प्रोडक्ट्स प्रोड्यूसर्स यूनियन के सदस्य, प्रोडक्ट्स को बढ़ाने की – बुलन्दशहर समाचार

काशी विश्वनाथ में नए साल के दूसरे दिन भक्तों की कतार, काशी आने वाले हजारों पर्यटक आज करेंगे बाबा के दर्शन, मंगला आरती पर अंदर जिग-जैग फूल | काशी विश्वनाथ में मराठा की लंबी लाइन: नए साल के पहले दिन 7.43 लाख भक्त मध्यरात्रि से लाइन में लगे – वाराणसी समाचार

श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, | श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: सागरना मदरसे के मैनेजर, पांच बीवीयां, एक बीवी टीचर; यूट्यूब से नकली नोट बनाना – श्रावस्ती समाचार

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

989803
Total Visitors
error: Content is protected !!