Naradsamvad

[post-views]

A truck entered the wrong side and crushed a biker | रॉग साइड घुसी ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा: युवक की मौत, ट्रक चालक को हिरासत – Mirzapur News



मिर्जापुर में नववर्ष पर इंट्री न खुलने के कारण रांग साइड घुसी ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। चील्ह थाना क्षेत्र के औराई भदोही मार्ग पर पुरजागीर गांव के पास ट्रक से दबकर ओम प्रकाश यादव पुत्र माता प्रसाद यादव की मौत हो गई। मृतक औराई थाना क्षेत्र के सह

.

ट्रक के अगले पहिए के नीचे बाइक सवार फंसा रहा। पुलिस ने ट्रक को पीछे कराकर ओम प्रकाश को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज कानूनी कार्रवाई में लगी है।

ट्रक के पहिए के नीचे आने ले युवक की मौत

बताया गया कि ओम प्रकाश यादव बाइक से रविवार को मिर्जापुर किसी कार्य से आया था। बुधवार की शाम वह वापस अपने घर सहसेपुर लौट रहा था। मिर्जापुर औराई मार्ग पर पुरजागीर गांव के पास राग साइड से आ रही गैस एजेंसी की ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ओम प्रकाश ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह ने ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

शहर में नो एंट्री के चलते एक साइड की रोड पर ट्रकों का जाम लगा था। राग साइड से गैस एजेंसी की ट्रक आ रही थी। पुरजागीर गांव के पास बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। पुलिस कानूनी कार्रवाई में लगी है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1748606
Total Visitors
error: Content is protected !!