Naradsamvad

किशोरी से मिलने आए शादीशुदा प्रेमी को पुलिस ने पकड़ा: खोखे के पीछे छुपकर किशोरी का कर रहा था इंतजार, परिवारों को थाने बुलाया – Shahjahanpur News



शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र में रविवार रात पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक शादीशुदा युवक और उसके चचेरे भाई को पकड़ा, जो एक किशोरी से मिलने आया था। युवक, जो कि पीलीभीत जिले का निवासी है, कुछ दिन पहले शाहजहांपुर में ताजिए देखने आया था। इसी द

.

रविवार रात किशोरी ने युवक को मिलने के लिए बुलाया था। घर में परिवार के लोग जाग रहे थे, इस कारण किशोरी ने उसे कुछ देर रोड पर इंतजार करने को कहा। प्रेमी अपने चचेरे भाई के साथ सड़क किनारे एक खोखे के पीछे छिपा हुआ था। गश्त कर रही पुलिस ने दोनों को संदेह होने पर पकड़ लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आई।

प्रेमी ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की पहले तो युवक ने पुलिस को सही जानकारी नहीं दी, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच उगल दिया। उसने बताया कि किशोरी से उसका प्रेम संबंध है और फोन पर अक्सर बातचीत होती रहती थी। रविवार रात को किशोरी ने मिलने के लिए फोन किया था। युवक ने यह भी बताया कि किशोरी ने उसे कहा था कि परिवार के सो जाने के बाद ही घर पर बुलाएगी, इसलिए वह अपने चचेरे भाई के साथ खोखे के पीछे छिपा था।

थाने बुलाए गए दोनों परिवार

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों के परिवारों को थाने बुलाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों परिवारों के सामने मामले की जानकारी दी जाएगी और आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876828
Total Visitors
error: Content is protected !!