अनिल शुक्ला सीधी के रहने वाले थे। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजन के आंसू नहीं थम रहे।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले इंजीनियर अनिल शुक्ला (45) की भी मौत हो गई। वे जेपी फैक्ट्री में सिविल इंजीनियर थे। इन दिनों जम्मू-कश्मीर में सुरंग बनवाने का काम करा रहे थे। रविवार देर रात आतंकियों ने वह
.
अनिल रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के डिठौरा गांव के रहने वाले थे।
बेटा 11वीं, बेटी बीएससी सेकंड ईयर की स्टूडेंट अनिल को पहले बिहार का बताया जा रहा था। बाद में पता चला कि वे मध्यप्रदेश के सीधी जिले के हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटा 11वीं और बेटी बीएससी सेकंड ईयर में पढ़ती है। उनका परिवार कुछ समय से रीवा में रह रहा था।
आतंकी हमले के बाद की दो तस्वीरें
आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। ये सभी केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।
आतंकियों ने रविवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।
भाई मुंबई से कश्मीर के लिए रवाना चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने बताया कि सेना की तरफ से फोन आया था कि अनिल शुक्ला आपके क्षेत्र के हैं या नहीं। इसकी पुष्टि हमने कर दी है। अनिल हमारे ही क्षेत्र रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के डिठौरा के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी परिवार को दे दी गई है। शव लेने के लिए उनके बड़े भाई मुंबई से कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।
पिता कोल माइंस से रिटायर्ड अनिल के पिता विश्वनाथ शुक्ला छत्तीसगढ़ कोरिया स्थित कोल माइंस में नौकरी करते थे। वे साल 2001 में रिटायर हुए थे, तब से डिठौरा थाना क्षेत्र के रामपुर नैकिन में रह रहे हैं
सीधी स्थित गांव में पैतृक मकान में अनिल शुक्ला के पिता विश्वनाथ शुक्ला रहते हैं।
सीएम ने जताया दु:ख, परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता सीधी के इंजीनियर की मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी एक्स पर शोक जताया। साथ ही मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
यह खबर भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 7 लोगों की मौत जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में रविवार की रात आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। हमले में डॉक्टर समेत 7 लोगों की जान चली गई। डॉक्टर की पहचान शहनवाज अहमद के तौर पर हुई है। पढ़ें पूरी खबर
मंत्री कैलाश बोले- आतंकी हमले के लिए उमर सरकार जिम्मेदार
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के लिए उमर अब्दुल्ला सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने उमर सरकार पर आतंकी संगठनों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। मंत्री विजयवर्गीय सोमवार को छिंदवाड़ा दौर पर थे। पढ़ें पूरी खबर