Naradsamvad

[post-views]

CGST raids on Lucknow’s famous Prakash Kulfi, Lucknow, Uttar Pradesh | लखनऊ की मशहूर प्रकाश कुल्फी पर CGST का छापा: अमीनाबाद, चौक समेत 5 ठिकानों पर टैक्स क्लासिफिकेशन को लेकर चल रही जांच – Lucknow News

[ad_1]

शहर की पहचान बन चुकी मशहूर मिठास ‘प्रकाश कुल्फी’ इन दिनों टैक्स जांच के घेरे में है। गुरुवार को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) की टीम ने प्रकाश कुल्फी के पांच अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ दबिश दी और उत्पादों से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच

.

अमीनाबाद, चौक और अन्य प्रतिष्ठानों पर पहुंची टीम

सीजीएसटी विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अमीनाबाद और चौक स्थित दुकानों के साथ ही गोमतीनगर, आलमबाग और फर्म के मुख्य कार्यालय पर भी कार्रवाई की गई। टीम के सदस्यों ने सभी जगह दस्तावेजों और टैक्स रिटर्न की जांच की। खास तौर पर उत्पादन की प्रकृति और उसके वर्गीकरण यानी प्रोडक्ट क्लासिफिकेशन को लेकर दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई।

मिल्क प्रोडक्ट्स के टैक्स स्लैब पर सवाल

सूत्रों के अनुसार, छानबीन का कारण प्रकाश कुल्फी द्वारा बेचे जा रहे विभिन्न मिल्क प्रोडक्ट्स, कुल्फी, आइसक्रीम जैसे उत्पादों पर लगने वाले टैक्स स्लैब को लेकर सामने आई शिकायत थी। नियमों के अनुसार, इन सभी उत्पादों पर अलग-अलग जीएसटी दरें तय हैं। परंतु, प्रकाश कुल्फी द्वारा इन्हें एक ही श्रेणी में टैक्स अदा करने की सूचना मिलने पर विभाग सक्रिय हुआ।

दस्तावेज लेकर लौटी टीम, कार्रवाई आगे भी संभव

जांच के बाद टीम ने सभी स्थानों से दस्तावेज जब्त कर अपने कार्यालय ले गई है। फिलहाल दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर अगली कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि सीजीएसटी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।

मालिकान बोले: रूटीन जांच थी, अफवाहों पर ध्यान न दें

उधर, अमीनाबाद प्रतिष्ठान से जुड़े प्रकाश कुल्फी के प्रतिनिधि विक्की ने बताया कि “यह कोई छापेमारी नहीं थी, बल्कि एक सामान्य रूटीन जांच थी। सीजीएसटी टीम ने सवाल किए, हमने पूरा सहयोग दिया। अफवाहें फैलाना ठीक नहीं है, सबकुछ नियम के तहत हुआ।”

शहर में कई आउटलेट्स, बड़ी ब्रांड बन चुकी है प्रकाश कुल्फी

प्रकाश कुल्फी के लखनऊ में कई आउटलेट्स हैं, जिनमें चौक, अमीनाबाद, गोमतीनगर, आलमबाग प्रमुख हैं। दशकों पुरानी यह मिठाई की दुकान अब एक स्थापित ब्रांड का रूप ले चुकी है और बाहर से आने वाले पर्यटकों के बीच भी इसकी मांग बनी रहती है।

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

498690
Total Visitors
error: Content is protected !!