Naradsamvad

[post-views]

ग्राम पंचायत सोंधवा में महिला मेट ज्योति देवी मनरेगा में लगा रही फ़र्ज़ी हाजिरी

रिपोर्ट-अश्वनी त्रिपाठी-सिरौली गौसपुर

Contents
महिला मेट,ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से दीमक की तरह मनरेगा को खा रहे आलाधिकारी सिरौली गौसपुर- यूं तो कहे कि सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है लेकिन उनके आलाधिकारियों में इस जीरो टॉलरेंस का कोई खौफ नही दिख रहा है। जिले में मनरेगा में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है। ब्लाक सिरौली गौसपुर में सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत सोंधवा में महिला मेट ज्योति देवी द्वारा फ़र्ज़ी हाजिरी लगाकर मनरेगा के पैसे को दीमक की तरह मिलबांट कर खा रहे हैं। जबकि ऐसे मामलों को लेकर डीसी मनरेगा बी के त्रिपाठी द्वारा कई बार निर्देशित किया जा चुका है।बाबजूद इसके,मनरेगा में सेंधमारी रुकने कानाम नही ले रही है। बीते 5 अप्रैल को ग्राम पंचायत सोंधवा में महिला मेट ज्योति देवी द्वारा मास्टर रोल 215 में 9 श्रमिकों की हाजिरी लगाई गई जिसमें से 6 महिला श्रमिकों की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाई गई है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा में भारी सेंधमारी कर महिलाओं की फ़र्ज़ी हाजिरी महिला मेट के द्वारा लगाई जा रही हैमास्टर रोल 213 में 5 महिलाओं की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाई गई जबकि फोटो में केवल 215 मास्टर रोल वाली ही फोटो लगा दी।इससे ये स्पष्ठ हो रहा है कि मनरेगा में महिला मजदूरों की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाकर बीडीओ और सचिव के संरक्षण में ये खेल खेला जा रहा है। जिरोटालरेंस को चुनौती देकर ग्राम पंचायत सोधंवा में मनरेगा में खुलेआम भ्रष्टाचार पनप रहा है। जब इस मामले में ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया इतना चलता है ब्लॉक तैनात सिरौली गौसपुर तैनात बीडीओ डीसी मनरेगा के निर्देशों को ठेंगा दिखा रही है यह वो वजह है कि उनकी ब्लॉक की 75% से अधिक ग्राम पंचायतों में मनरेगा में जमकर घपला बाजी की जा रही है।बीडीओ महोदया शाशन के निर्देशों के अनुसार अपनी ब्लॉक में जिरोटालरेंस नही लगा पा रही है।

महिला मेट,ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से दीमक की तरह मनरेगा को खा रहे आलाधिकारी

सिरौली गौसपुर- यूं तो कहे कि सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है लेकिन उनके आलाधिकारियों में इस जीरो टॉलरेंस का कोई खौफ नही दिख रहा है। जिले में मनरेगा में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है। ब्लाक सिरौली गौसपुर में सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत सोंधवा में महिला मेट ज्योति देवी द्वारा फ़र्ज़ी हाजिरी लगाकर मनरेगा के पैसे को दीमक की तरह मिलबांट कर खा रहे हैं। जबकि ऐसे मामलों को लेकर डीसी मनरेगा बी के त्रिपाठी द्वारा कई बार निर्देशित किया जा चुका है।बाबजूद इसके,मनरेगा में सेंधमारी रुकने कानाम नही ले रही है।


बीते 5 अप्रैल को ग्राम पंचायत सोंधवा में महिला मेट ज्योति देवी द्वारा मास्टर रोल 215 में 9 श्रमिकों की हाजिरी लगाई गई जिसमें से 6 महिला श्रमिकों की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाई गई है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा में भारी सेंधमारी कर महिलाओं की फ़र्ज़ी हाजिरी महिला मेट के द्वारा लगाई जा रही है

 

मास्टर रोल 213 में 5 महिलाओं की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाई गई जबकि फोटो में केवल 215 मास्टर रोल वाली ही फोटो लगा दी।इससे ये स्पष्ठ हो रहा है कि मनरेगा में महिला मजदूरों की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाकर बीडीओ और सचिव के संरक्षण में ये खेल खेला जा रहा है। जिरोटालरेंस को चुनौती देकर ग्राम पंचायत सोधंवा में मनरेगा में खुलेआम भ्रष्टाचार पनप रहा है। जब इस मामले में ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया इतना चलता है ब्लॉक तैनात सिरौली गौसपुर तैनात बीडीओ डीसी मनरेगा के निर्देशों को ठेंगा दिखा रही है यह वो वजह है कि उनकी ब्लॉक की 75% से अधिक ग्राम पंचायतों में मनरेगा में जमकर घपला बाजी की जा रही है।बीडीओ महोदया शाशन के निर्देशों के अनुसार अपनी ब्लॉक में जिरोटालरेंस नही लगा पा रही है।

Loading

अन्य खबरे

YP POLITICS, UP NEWS- untold love story of MP’s ex-wife and NRI leader IN UP | सांसद की पूर्व पत्नी और NRI नेता की अनटोल्ड लवस्टोरी: कमिश्नर से जीते नंदू भैया ने जश्न मनाकर पहना नया कुर्ता, मंत्री ने दिव्यांग अधीक्षक पर दिखाया गुस्सा – Uttar Pradesh News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1590505
Total Visitors
error: Content is protected !!