Naradsamvad

[post-views]

A High Speed Bike Ran Over A Girl, Villagers Got Angry – Barabanki News


A high speed bike ran over a girl, villagers got angry

माैके पर पहुंचे पुलिस अ​धिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया। 

कोठी (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र कोठी के गंजरिया गांव में घर के बाहर सड़क पर खेल रही एक बालिका को तेज रफ्तार बाइक ने रौंद दिया। माैके पर ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ प्रदर्शन की तैयारी करने लगी। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।

Trending Videos

गंजरिया गांव निवासी श्रीपाल रावत का घर गंजरिया अतरौली संपर्क मार्ग के किनारे है। रविवार देर शाम उसकी आठ वर्षीय पुत्री सड़क के किनारे खेल रही थी। बच्ची की चीख सुनकर जब परिजनों का ध्यान उधर गया तो देखा कि एक बाइक उसे रौंद कर आगे बढ़ चुकी है। एसएचओ ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार युवक की पहचान कर उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। शव पोस्टमार्टम को भेजा दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1727553
Total Visitors
error: Content is protected !!