Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Chandauli police arrested one person with Chinese Manjha | चंदौली पुलिस ने चायनीज मांझा के साथ एक को दबोचा: दो गत्तों से 130 लच्छी चायनिज मांझा बरामद – Chandauli News The prince of Jaunpur built the statue of Ram Mandir | जौनपुर के राजकुमार ने बनाया राम मंदिर का स्टेच्यू: महाकुंभ को लेकर अखाड़ा समिति को भेंट किया, 6 फीट की है ऊंचाई – Jaunpur News BJP Lucknow Metropolitan President Election ramapati ram tripathi | भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष चुनाव: शुक्रवार को शुरू होंगे नामांकन, योग्यता और उम्र की नई शर्तें बनी चर्चा का विषय; पर्यवेक्षक रमापति त्रिपाठी रहेंगे मौजूद – Lucknow News परमार्थ संस्थान ने 600 जरुरतमंदो को किये कम्बल वितरित बडनपुर हाट बाजार की दो लाख साठ हजार रुपए की लगी खुली बोली रामनगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर से योगी सेवक नीरज शर्मा ने लोधेश्वर महादेव तक निकाली विशाल मोटरसाइकिल रैली
[post-views]

Kd Singh Babu Stadium Will Be Renovated With 12 Crores – Barabanki News


KD Singh Babu Stadium will be renovated with 12 crores

केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी। (फाइल फोटो)

बाराबंकी। शहर का केडी सिंह बाबू स्टेडियम संवरने जा रहा है। हल्की बरसात में यहां होने वाले जलभराव से मुक्ति मिलेगी। स्टेडियम के अन्य सभी हिस्से भी हाईमास्ट पोल में लगी एलईडी लाइटों से रोशन होंगे। क्रिकेट की 15 मिमी ऑर्टीफिशियल टर्फ पिच, बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस व लॉन टेनिस के कोर्ट व फुटबाल ग्राउंड तैयार होंगे।

Trending Videos

कैंटीन खुलेगी और बहुत कुछ ऐसा होगा जो यहां आने वाले लोगों को राहत देगा। डीएम सत्येंद्र कुमार की पहल पर शासन ने 12 करोड़ रुपये मंजूर करने के बाद 5.97 करोड़ रुपये की किस्त जारी कर दी है।

बाराबंकी शहर में स्टेडियम की स्थापना वर्ष 1957 में हुई थी। यह स्टेडियम जिले के ही निवासी व प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी कुंवर दिग्विजय सिंह (केडी सिंह बाबू) के नाम पर बनाया गया है। यह इनडोर व आउटडोर स्टेडियम है। स्विमिंग पूल भी है। यहां क्रिकेट, हॉकी और दूसरे खेलों की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं लेकिन करीब 66 साल बाद इस स्टेडियम को संवारने की जरूरत पड़ी है।

यहां हल्की सी बरसात में पानी भर जाने से खेल गतिविधियां ठप हो जाती हैं। खेल के कई शौकीनों के लिए संसाधन नहीं हैं। रात होते ही यहां अंधेरा छा जाता था। इसे लेकर डीएम सत्येंद्र कुमार ने पहल की। अभी 15 दिन पहले ही स्टेडियम में एलईडी लाइटें लगाई गईं जिससे यहां रात में भी खेल होने लगे।

स्टेडियम को संवारने के लिए अन्य कई प्रपोजल तैयार किए गए जिसके बाद करीब 12 करोड़ की मंजूरी मिली। इससे स्टेडियम के अंदर होने वाले जलभराव को समाप्त करने के लिए नाले व नालियां बनाई जाएंगी। (संवाद)

सुविधाओं के लिए लेनी पड़ेगी सदस्यता

स्टेडियम में मिलने वाली सुविधाओं के लिए लोगों को सदस्यता लेनी पड़ेगी। सदस्यता कई प्रकार की होगी। इसके लिए शुल्क निर्धारित करने की योजना है जबकि तैयारी कर रहे युवकों को पास दिया जाएगा। डीएम ने तीन प्रकार की सदस्यता का प्रपोजल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। स्टेडियम में शराब पीने वालों पर कार्रवाई होगी। सुरक्षा के लिए होमगार्ड तैनात किए जाएंगे।

निर्माण निगम कराएगा काम

स्टेडियम में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बजट मंजूर हुआ है। ये सभी कार्य राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराए जाएंगे। 5.97 करोड़ रुपये की किस्त आवंटित की गई है।

– सत्येंद्र कुमार, डीएम



Source link

Loading

अन्य खबरे

दुग्ध उत्पादों में बुलन्दशहर को नम्बर वन बनाने का लक्ष्य | डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य: मांग मुख्यमंत्री से मिल्क प्रोडक्ट्स प्रोड्यूसर्स यूनियन के सदस्य, प्रोडक्ट्स को बढ़ाने की – बुलन्दशहर समाचार

काशी विश्वनाथ में नए साल के दूसरे दिन भक्तों की कतार, काशी आने वाले हजारों पर्यटक आज करेंगे बाबा के दर्शन, मंगला आरती पर अंदर जिग-जैग फूल | काशी विश्वनाथ में मराठा की लंबी लाइन: नए साल के पहले दिन 7.43 लाख भक्त मध्यरात्रि से लाइन में लगे – वाराणसी समाचार

श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, | श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: सागरना मदरसे के मैनेजर, पांच बीवीयां, एक बीवी टीचर; यूट्यूब से नकली नोट बनाना – श्रावस्ती समाचार

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1014554
Total Visitors
error: Content is protected !!