Thursday, April 25, 2024
HomeLatest Newsलोधेश्वर महादेवा में  हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा लगे...

लोधेश्वर महादेवा में  हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा लगे हर हर मोदी हर हर योगी के नारे

 

 

       

श्रावण माह के तीसरे सोमवार के दिन महादेवा में उमड़ पड़ी भारी भीड़

        रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर /बाराबंकी: श्रावण माह के तीसरे सोमवार को लोधेश्वर महादेवा प्रांगण में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लोधेश्वर धाम शिवलिंग के दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी हर हर महादेव बम बम भोले नाथ के जयघोष से पूरा महादेवा क्षेत्र गूंज उठा।

लोधेश्वर महादेवा में हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं के ऊपर की गई पुष्प वर्षा लगाए गए योगी मोदी के नारे

सावन माह के तीसरे सोमवार को करीब साढे सात बजे लोधेश्वर महादेवा के प्रांगण में गड़गड़ाहट कर बाराबंकी पुलिस लाइन से श्री लोधेश्वर धाम महादेवा हेलीकॉप्टर के द्वारा श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की गई जिसको देखकर लाखों की तादाद में आए शिव भक्तों ने हर हर महादेव बम बम भोले नाथ के जयकारों के उद्घोष से पूरा महादेवा प्रांगण गूंज उठा। हेलीकॉप्टर महादेवा के चारों तरफ गोल गोल घूम कर पूरे प्रांगण में गुलाब और गेंदा के पुष्पों से शिव मंदिर व श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की। करीब 15 मिनट तक इसी तरह पुष्प वर्षा पूरे मेला क्षेत्र में होती रही यह पल देखने लायक था एक तरफ शिवभक्त बैरिकेडिंग में लाइनों में लगकर हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे और यह पल देखकर और भी शिवभक्त प्रसन्न हो गए भारी मात्रा में शिव भक्त जयकारा लगाने लगे।
लोधेश्वर महादेवा में सोमवार को उमड़ी अपार भीड़
सावन माह के तीसरे सोमवार व मलमास अधिकमास के प्रथम सोमवार को लाखों की तादाद में शिवभक्त रविवार की शाम से और सोमवार कि सुबह से ही शिव भक्तों का जमावड़ा महादेवा उमड़ पड़ा ,बम बम भोले के जयघोष लगाकर शिवभक्त कांवरिया दूरदराज से लोधेश्वर भगवान का जलाभिषेक करने चले आ रहे हैं शिवभक्त कांवरिया गंगाजल बेल पत्र भांग धतूरा पुष्प इत्यादि सामग्री लेकर श्री लोधेश्वर भगवान का जलाभिषेक किया। पूरे मेला क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करते देखकर कांवरिया अति प्रसन्न हुए और योगी सरकार की प्रशंसा कर हर-हर मोदी हर-हर योगी के नारे भी लगाए।
इस अवसर पर भाजपा के निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी एसडीएम रामनगर अनुराग सिंह तहसीलदार कविता सिंह ठाकुर सीओ हर्षित चौहान थाना प्रभारी सुरेश पांडे महादेवा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शुक्ला सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी  व भारी तादाद में पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े