Tuesday, April 23, 2024
HomeLatest Newsलाल बहादुर शास्त्री व गांधी जयंती कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जयंती कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

रिपोर्ट/ सतीश कुमार /अंजनी अवस्थी।बाराबंकी नगर स्थित शास्त्री पार्क में राष्ट्रीय जागरण मंच व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संयुक्त तत्वावधान में तथा अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के संयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
पदाधिकारियों ने शास्त्री की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए शास्त्री अमर रहें – भारत माता की जय के नारे लगाए तथा एक दूसरे की मिठाई खिलाकर जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष देवराज त्रिपाठी , समाजसेवी  हरीश श्रीवास्तव ,राजीव श्रीवास्तव,विनय श्रीवास्तव , लालता प्रसाद, सोनिया वर्मा , सोनी सिंह, रितु कश्यप , शिक्षाविद  अर्चना श्रीवास्तव, योगेन्द्र गुप्ता व अर्जुन सिंह सहित कई गणमान्य जनों की गरिमामय उपस्थिति रही।

रामदीन कलावती शिक्षण संस्थान जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में मनाई गई जयंती:

रामसनेहीघाट तहसील के इसरीगंज स्थित रामदीन कलावती शिक्षण संस्थान जूनियर हाई स्कूल विद्यालय में आज 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं ।छात्रों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन और जीवन में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार रावत ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्रों छात्राओं से अपील की कि आप लोग इन महापुरुषों के जीवन दर्शन को समझिए।और उनके बनाए रास्ते पर चलते हुए अच्छे कार्य कर अपने देश गांव और परिवार का नाम रोशन कीजिए।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े