Friday, April 19, 2024
HomeLatest Newsघूस लेते दरोगा सिपाही का वीडियो वायरल एस पी ने किया निलंबित

घूस लेते दरोगा सिपाही का वीडियो वायरल एस पी ने किया निलंबित

 

 

सिपाही राम पटल घूस लेते हुवे वीडियो वायरल

पीड़ित व्यक्ति ने आइजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल व प्रार्थना पत्र देकर की शिकायत

             

 

                रिपोर्ट:एडिटर के के शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। मारपीट में घायल हुए युवक से रामनगर थाना पर तैनात दरोगा के कहने पर सिपाही ने रिश्वत के नाम पर पीड़ित व्यक्ति से एक हजार रुपए लिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित व्यक्ति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत आई जी आर एस करके प्रार्थना पत्र देकर की है।
पूरा मामला थाना रामनगर के ग्राम सभा बुढ़वल का है वहां के निवासी कबीर अहमद पुत्र नजीर अहमद का झगड़ा बीते 10 जून को पड़ोसी अब्दुल से हो गया था जिसमें काफी मारपीट हुई तो नसीर के सिर में भारी चोट आई थी। तो पीड़ित ने मेडिकल कराकर रामनगर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया तो उसकी सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद रामनगर थाना पर तैनात उपनिरीक्षक पीड़ित कबीर अहमद के घर जाकर दो हजार रुपए की मांग की तो उसने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं मेरे पास इतना पैसा नहीं है तो फिर उन्होंने कहा कि कुछ तो देना पड़ेगा नहीं तो मुकदमा नहीं लिखा जाएगा फिर पीड़ित व्यक्ति ने पांच सौ रुपए दे दिया तो लेकर दरोगा चले गए और दरोगा ने थाने पर पीड़ित को बुलाया। जब सुबह मंगलवार को थाने कबीर पहुंचा तो वहां पर फिर पीड़ित से पांच सौ रुपए उपनिरीक्षक रामकृष्ण सिंह के कहने पर सिपाही को दिया गया। परंतु उसके बावजूद भी पीड़ित व्यक्ति की नही सुनी गई तो उसने मुख्यमंत्री पोर्टल आइजीआरएस के माध्यम से व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश के नाम से प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत कर दी गई है।
दोनो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक की गई है।सिपाही राम पलट व दरोगा राम कृष्ण को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने निलंबित किया है।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े