हैदरगढ़/बाराबंकी
आगामी विधानसभा की तैयारी जोर शोर से चल रही है उसी क्रम में आज बाराबंकी जिलाधिकारी आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स भ्रमणशील रहकर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-269 जैदपुर,आदर्श इण्टर कॉलेज सिद्धौर हैदरगढ़, के मतदेय स्थल के समस्त बूथों 418,419,420,421,422 का आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण कर मतदेय स्थल पर मूलभूत सुविधाओं हेतु उपस्थित आधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल