रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल।
बाराबंकी:पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के तहत थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद।थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त रुपन कन्नौजिया पुत्र प्यारेलाल निवासी न्यामतपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी जिसे जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी के आदेश के तहत छः माह हेतु जिला बदर का आदेश दिया गया था, जो दिनांक 11.01.2022 को थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा उक्त आदेश के उल्लघंन पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 22/2022 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियत्रंण अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सफदरगंज पर मुकदमा संख्या 21/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रुपन कन्नौजिया पुत्र प्यारेलाल निवासी न्यामतपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी । रेस्क्यू मे लगी टीम थानाध्यक्ष सफदरगंज अभिषेक कुमार तिवारी जनपद बाराबंकी,उप निरीक्षक हरिशंकर राय थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी, कांस्टेबल जगदीश नरायण थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी, कांस्टेबल अखिलेश कुमार थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।