रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल यूपी हेड
फतेहपुर बाराबंकी
थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन व 2 अदद पीली धातु के जेवरात व 4600 रुपये नगद बरामद हुए हैं। जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के द्वारा थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त उदय वर्मा उर्फ मंटू पुत्र पंचम राम वर्मा निवासी बिलौली हजरत पुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को बिलौली नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया।तलाशी में अभियुक्त के पास से चोरी का एक मोबाइल फोन व दो पीली धातु के जेवरात हार व मांग टीका सहित 4600 रुपये नगद बरामद हुए। इस संबंध में अभियुक्त के ऊपर मुकदमा संख्या 14/2022 धारा 41/411 पंजीकृत किया गया अभियुक्त से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया लखनऊ में एक चाय की दुकान पर काम करता था जहां से 7 जनवरी को एक ग्राहक से उक्त मोबाइल चुरा आया था बरामद हार मांग टीका व 4600 रुपए के संबंध में थाना फतेहपुर पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर 487/2021धारा 457/380 पंजीकृत किया है। पुलिस टीम जिसने चोर को गिरफ्तार किया प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर संजय कुमार मौर्य, उप निरीक्षक राजेश कुमार पटेल, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल भद्र पाल सिंह।