रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल
सूरतगंज बाराबंकी l सूरतगंज जीआईसी इंटर कॉलेज में कोविड-19 टीकाकरण का कैंप लगाकर कोविड-19 का तमाम छात्र-छात्राओं ने टीका लगवाया l प्रधानाचार्य अजय वर्मा ने कहां कि समस्त छात्र छात्राएं माक्स का निरंतर प्रयोग करते रहें दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखें साबुन से समय-समय पर हाथ धोते रहें और सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहे तभी कोरोना जैसी महामारी से देश को बचाया जा सकता है lऔर उन्होंने कहा कि शिक्षा एक प्रयत्नशील चलने वाली प्रक्रिया है। सभी छात्र पढ़ लिख कर एक मुकाम हासिल करे और परिश्रम करना सीखो तभी सफलता आकर कदम चूमेगी। इस अवसर पर श्याम बहादुर, अमरीश कुमार, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, सत्य प्रकाश, अरविंद, सत्येंद्र कुमार, जूही वर्मा सी एच ओ , कंचन यादव एएनएम सहित तमाम लोग मौजूद रहे l