रामनगर/बाराबंकी
रामनगर अंतर्गत आज शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार की प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अवरोध उत्पन्न करने सहित अनेक आरोपों को लगाते हुए विधायक शरद कुमार अवस्थी व ब्लाक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी ने रामनगर तिराहे पर मशाल जलाकर विरोध जताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा जनविरोधी रही है जो सरकार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में विघ्न डालटी है और उनके काफिले पर सोची समझी साजिश रचकर 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारी किसानों का सहयोग के साथ रोकने का निंदनीय घिनौना काम करती है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंक देना चाहिए। भारी भीड़ ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री क जिंदाबाद के जयकारे लगाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के विरोध में नारेबाजी की। वहीं पर विधायक शरद कुमार अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के इस कृत्य से पूरा राष्ट्र आक्रोशित है तथा हम सभी भारत के राष्ट्रपति द्वारा उचित कदम उठाए जाने की मांग की जाती है। मशाल जलाकर विरोध प्रदर्शन के अगुवा ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के निर्देशन में कूट रचित घटना का विरोध जताया। इस मौके पर कमलेश शुक्ला प्रवेश शुक्ला नानमून सचिन मिश्रा श्यामू अवस्थी देव पांडेय दीपक मिश्रा कल्लू सिंह विवेक सिंह भानु सिंह नागेंद्र राघवेंद्र प्रताप सिंह कन्हैया मिश्रा विशाल सिंह पवन सहित भारी संख्या में युवा जन उपस्थित रहा।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल