रामनगर/बाराबंकी
कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा ने उत्तर प्रदेश राज्यपाल संबोधित ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार शशि कुमार सिंह को सौंपा।ज्ञापन में माँग की है।कि सहारा इंडिया द्वारा निवेशकों का पैसा भुगतान तिथि बीत जाने के बाद भी नहीं किए जाने तथा भाजपा सरकार की नाकामियों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए पूर्व विधायक राज लक्ष्मी वर्मा अपने समर्थकों के साथ पैदल रामनगर तहसील भवन पहुंचकर 8 सूत्रीय मांग पत्र प्रभारी तहसीलदार शशी त्रिपाठी के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्यपाल को सौंपा।
उत्तर प्रदेश राज्यपाल के नाम संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र में कहा गया कि सहारा ग्रुप निवेशकों का हजारों करोड़ रुपए निर्धारित तिथि बीत जाने के उपरांत भी अदा नहीं कर रही है गरीब मजदूर सामान जीवन यापन करने वाले वर्ग के लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई को सहारा ग्रुप में जमा करके भविष्य में बेटियों की शादी आदि को लेकर जमा किया था। लेकिन निर्धारित समय के उपरांत भी पैसा नहीं निकाला जा रहा है। जिससे उनको आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। सहारा कंपनी के उदासीनता के चलते सहारा ग्रुप के कर्मचारियों के साथ साथ जमा करता भी भूखमरी के कगार पर हैं। सहित आठ सूत्रीय मांग पत्र पूर्व विधायक राजलक्ष्मी वर्मा ने आरोपों को लगाते हुए सिरौलीगौसपुर तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी प्रभारी प्रभारी रामनगर को दिया गया। इस मौके पर नेक चंद त्रिपाठी गुलशन रामानंद सद्दाम हुसैन सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल