रामनगर/बाराबंकी
तहसील बार एसोसिएसन रामनगर के वार्षिक चुनाव में विजयी उम्मीदवारों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि अशोक कुमार कशौधन न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय द्वारा अध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव एवं महामंत्री शिवप्रकाश अवस्थी सहित निर्वाचित नवीन कार्यकारणी को पद की शपथ दिलाई गई।वहीं पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ यूपी अखिलेश अवस्थी ने नव निर्वाचित सदस्य अधिवक्ताओं के समक्ष बधाई देते हुए प्रेरक उद्बोधन दिया।एल्डर्स कमेटी के पदाधिकारी राकेश कांत मिश्र रामकुमार सोनी गौरीशंकर तिवारी व युगल किशोर मिश्र सुरेश मिश्र व चैतन्य नारायण आदि वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी व मीडिया का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।अशोक कुमार कसौधन ने कहा बार बेंच शब्द कोई अलग शब्द नहीं है अधिवक्ता समाज में परिवर्तन लाता है।अधिवक्ता समाज का दर्पण है,अधिवक्ता समाज का आईना है ,जो समाज के लोगों को कानून की राह दिखाता है।विधायक शरद अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा ग्राम न्यायालय हमारी सरकार ने रामनगर व सिरौलीगौसपुर में ग्राम न्यायालय बनाने का कार्य किया है हम सभी अधिवक्ताओं के साथ खड़े हैं ग्राम न्यायालय बनने से क्षेत्र की जनता के लिए सरल तरीके से न्याय मिलेगा ।गरीब कम खर्चे में न्याय पाएंगे।वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी ने कहा आज दुनिया समाज का पतन हुआ है समाज में अधिवक्ता पर लोग ज्यादा विश्वास करते हैं। श्री अवस्थी ने कहा हमने 2005 में बाराबंकी में चुनाव लड़ा था सरकार द्वारा डेढ़ लाख की निधि अधिवक्ताओं के लिए कर दी थी लेकिन योगी सरकार ने इसको बढ़ाकर पांच लाख कर दिया है। साठ साल के अधिवक्ता अगर लाइसेंस हटा देंगे तो उनको योगी सरकार 5 लाख देगी लेकिन नौजवानों का ज्यादा फायदा है। कौशल किशोर त्रिपाठी ने कहा अधिवक्ता एकता बनाकर चले सब लोग मिलकर कार्य करें अधिवक्ता समाज की दूरी है समाज की बुराइयों को अधिवक्ता हटाता है आज के जो प्रतिभाशाली युवा हैं वही अधिवक्ता बनते हैं नेता बनते हैं। तहसील बार के अध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा इतनी ठंड चल रही है लेकिन हमारे तहसील बार मैं कोई भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है उन्होंने कहा मैंने दूरभाष से एडीएम से बात की है। उन्होंने कहा हम मिलकर कार्य करेंगे। और नारा लगाते हुए कहा हम सब एक हैं अधिवक्ता एकता जिंदाबाद का नारा लगाकर अधिवक्ताओं में जोश भरा।पदों की शपथ लेने वालों में अरविंद निगम वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुदेव मिश्रा/ तेज बहादुर सिंह/लवकेश शुक्ल उपाध्यक्ष शिव प्रकाश अवस्थी महामंत्री धर्मेंद्र कुमार बृजेश कुमार विनय कुमार सिंह संयुक्त मंत्री रामप्रकाश यादव कोषाध्यक्ष उमाशंकर बिसराज सिंह बेटी खान विपिन कुमार सिंह हंसराज महेश कुमार कुमार मोहम्मद कासिम कुमार त्रिपाठी व गवर्निंग काउंसिल के नामित सदस्य के रूप में चेतन नारायण एडवोकेट अनिल कुमार सिंह एडवोकेट उपेंद्र नाथ द्विवेदी एडवोकेट कुल 22 सदस्य शामिल रहे इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता चेतन नारायण ने समारोह में आए हुए पत्रकार बंधुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रामनगर केडी शर्मा ब्लाक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक पूर्व महामंत्री सुरेश मिश्रा ईयो मनीष राय नगर पंचायत गौरी शंकर तिवारी सुनील कुमार सिंह। सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल