रामनगर/बाराबंकी
रामनगर क्षेत्र के प्रवीण सिंह ने डी टी एस ई की परीक्षा में द्वितीय स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
लखनऊ जनपद मे डी टी एस ई की परीक्षा मे द्वितीय स्थान हासिल कर सेमराय गांव के निवासी प्रवीण सिंह ने माता पिता और गुरुजनो का मान बढ़ाया। क्षेत्र का नाम भी रोशन किया।वही सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने इक्कीस हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया।प्रवीण सिंह ने अपनी गुणवत्ता परक शिक्षा निरन्तर हासिल होने का श्रेय सर्वप्रथम अपनी माँ सरला सिंह और पिता सुनील सिंह तथा गुरुजनो को दिया।लखनऊ जनपद के डी टी एस ई की परीक्षा मे प्रवीण सिंह के द्वारा द्वितीय स्थान हासिल करने पर क्षेत्र वासियो ने प्रशन्नता जाहिर की वही बधाई देने वालो का ताता लगा है।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल