रिपोर्ट/आशीष मिश्र
हैदर गढ़ बाराबंकी, सबका साथ सबका विकास भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र है हर गरीब तक विकास की किरण पहुंचे इसके लिए देश की मोदी व योगी सरकार प्रतिबध है यह सरकार गरीबों को समर्पित है निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं उक्त बातें सांसद उपेंद्र सिंह रावत में विकासखंड सिद्धौर के सड़क शिलान्यास समारोह के दौरान कही भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता प्रतिनिधि प्रमुख सिद्धौर दिनेश रावत के अथक प्रयास से इन्हीं के क्षेत्र पंचायत क्षेत्र की दिनपनाह क्षेत्र पंचायत में हाजीपुर नहर से रानी का पुरवा संपर्क मार्ग के पक्की सड़क का शिलान्यास बाराबंकी के सांसद उपेंद्र रावत द्वारा किया गया सांसद उपेंद्र रावत ने शिलान्यास के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की किरण गरीबों तक पहुंचे हम सबका प्रयास है कि प्रत्येक गांव मजरे तक डामर रोड पहुंचे लगभग लगभग सभी गांव में डामर रोड पहुंच चुकी है विकास की जितनी भी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं जन जन तक सीधा पहुंच रहे हैं यही कारण है कि आज विपक्षियों के पास कोई मौका नहीं है भाजपा नेता दिनेश रावत ने कहा कि समाज सेवा करना हमारा प्रथम दायित्व है निरंतर क्षेत्र का विकास हो हम हमेशा इसके लिए प्रयत्नशील रहते हैं यह सौभाग्य की बात है कि उक्त सड़क मेरे क्षेत्र पंचायत क्षेत्र में ही है क्षेत्र का चौमुखी विकास हो यही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सांसद उपेंद्र रावत द्वारा सिद्धेश्वर बाबा के दर्शन भी किए गए इस अवसर पर जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष आशुतोष अवस्थी जिला उपाध्यक्ष राम कुमार मिश्रा प्रधान संघ अध्यक्ष सत्यनाम वर्मा सिद्धौर मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिसोदिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे भाजपा नेता दिनेश रावत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।