रामनगर/बाराबंकी
पीजी कॉलेज रामनगर बाराबंकी में एक ऑनलाइन वेबीनार गूगल मीट के माध्यम से आयोजित हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र की प्रेरणा से उनके संरक्षण एवम उपस्थिति में सभी का स्वागत करते हुए एवं प्राचार्य की अनुमति प्राप्त कर कार्यक्रम का आयोजन विभाग के एसो.प्रो.डॉ. हृषिकेश मिश्र द्वारा किया गया। इसमें साइबर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत: मोबाइल डिवाइस द्वारा जालसाजी और धोखाधड़ी विभिन्न प्रकार से ऑनलाइन गतिविधियों और जोखिम तथा उनसे बचाव कैसे करें। विषय पर मुख्य अतिथि/वक्ता के रूप में नवजीवन फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी निदेशक एवं जेबीएस महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कर्क हंस मिश्र ने फ्रॉड/फोर्जरी करने के तरीकों से अवगत कराते हुए इससे बचने हेतु ऑनलाइन अपना विवरण ओटीपी एटीएम पिन आदि कभी भी साझा ना करने की जानकारी के साथ स्वयं सावधान सतर्क रहने की सलाह दी, साथ ही ऐसी किसी भी घटना के संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 155260 पर भी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया। अंत में वेबीनार आयोजक डॉ. हृषिकेश मिश्र द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों आचार्यों एवं सहभागियों का वेबिनार में सहभागिता हेतु आभार प्रकट किया गया।इस वेबीनार में महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ. सुनीत कुमार सिंह , डॉ के. के. सिंह सहित महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापक गण एवं अनेक छात्र छात्राएं भी वेबीनार में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल