रामनगर/बाराबंकी
रामनगर विधानसभा अंतर्गत ग्राम बिछलका में आयोजित श्री रामलीला धनुष यज्ञ के कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ल सम्मिलित हुए और प्रभु श्री राम की लीलाओ का वर्णन किया तथा आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में सैकड़ो ग्रामीणों से बसपा को वोट करने की अपील की। राम किशोर शुक्ला का जनसंपर्क लगातार जारी है।ये बसपा प्रत्याशी घोषित सतीश चंद्र मिश्र द्वारा काशीराम कालोनी में ब्राम्हण सम्मेलन में रामनगर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी घोषित किये जा चुके है। इसलिए राम किशोर शुक्ला लगातार जनता जनार्दन से मिल रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में वोट करने को कह रहे हैं अब देखना यह होगा कि भाजपा से टिकट किसको मिलता है और समाजवादी से किसको टिकट मिलता है जीत और हार तो आगामी चुनाव टिकट मिलने से परिणाम आने लगेंगे परंतु रामनगर विधानसभा में शिक्षा जगत से आए हुए राम किशोर शुक्ला लगातार जनसंपर्क अभियान जारी कर रहे हैं अब देखना यह होगा की इनका जनसंपर्क सफल होगा कि नहीं भाजपा और सपा में टिकट मिलने के बाद तय हो जाएगा की जीत किस पार्टी की होगी
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल