रामनगर/बाराबंकी
योगी सरकार मंदिरों व तीर्थस्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए लाखों खर्च कर सजाने में लगी है वही दूसरी तरफ प्रशासन के कुछ जिम्मेदार लोग प्रदेश के मुखिया की मंशा पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। जनपद बाराबंकी के रामनगर तहसील में प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाखों खर्च किए हैं। जिससे शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।वही प्रसिद्ध महादेवा मंदिर के दक्षिणी मार्ग पर टूटी हुई सड़क में श्रद्धालुओं का चलना दुश्वार है, अनजाने में कई यात्रियों के पैर भी इस टूटी सड़क के गड्ढे में चले जाने से चोटे भी पहुंची हैं। आज जब एक लड़की मंदिर से बाहर जा रही थी। अचानक इस टूटे हुए मार्ग के गड्ढे में उसका पैर फंस गया और वह मुंह के बल गिर पड़ी और चोटिल हो गई। बात यहीं खत्म नहीं होती बताते चले तालाब के निकट बने रैन बसेरा ,सामुदायिक केंद्र व मंदिर परिसर में बने टीन सेट सहित मेला क्षेत्र में गंदगी का भी अंबार है । इस संबंध में जब स्थानीय ग्राम पंचायत अधिकारी जयप्रकाश से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल पहुंच से बाहर बता रहा था । बताते चलें कि ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश की इस पंचायत के लोगों ने कई बार शिकायतें की लेकिन इसकी ऊंची पकड़ व विभागीय का संरक्षण होने के कारण इसका महादेवा के विकास से संबंधित विशेष लगाव नहीं दिख रहा। अब देखना यह है के जिम्मेदार लोगों को अपने जिम्मेदारी का ख्याल आएगा या ऐसे ही लीपापोती चलती रहेगी।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल