रिपोर्ट:कृष्ण कुमार शुक्ल मोनू कुमार
त्रिलोकपुर बाराबंकी। थाना क्षेत्र में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले। जिसमें एक पक्ष से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी बड़ागांव भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।मसौली क्षेत्र के अन्तर्गत राजापुर निवासी अभय कुमार यादव पुत्र राम तीरथ यादव को घर के पास नाली विवाद को लेकर पड़ोसी नेत्रपाल के परिजनों से कहा सुनी होने लगी और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने मसौली थाने पहुंचकर तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई। पीड़ित को उपचार के लिए सीएचसी बड़ागांव भेज जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है।