रामनगर/बाराबंकी
थाना रामनगर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा बताते चलें तेज रफ्तार पिकअप व मारुति वैन में हुई जोरदार भिडंत के चलते वैन सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना रामनगर अंतर्गत बीते बृहस्पतिवार की रात 1:00 बजे गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चंदना पुर के पास अंबिका स्कूल के सामने लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार आ रही पिकअप संख्या यूपी 32 एमएन 6515 व बहराइच की तरफ से लखनऊ जा रही मारुति वैन संख्या यूपी 43 ए के 8507 में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते वैन चालक 30 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र सूरज लाल निवासी मसकनवा थाना छपिया गोंडा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तथा वैन में सवार 30 वर्षीय उदय राज पुत्र रामफूल निवासी ईलानपुर थाना मसकनवा 15 वर्षीय रवि कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी ईलानपुर थाना मनकापुर व 19 वर्षीय मोहम्मद आजाद पुत्र मोहम्मद कलीम निवासी ईलानपुर थाना मसकनवा जनपद गोंडा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक रामनगर विनोद बाबू मिश्रा ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर भिजवाया जहां पर हालत गंभीर होने पर तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मोहम्मद आजाद की भी मौत हो गई।उप निरीक्षक संदीप कुमार दुबे ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पिक अप चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल