Narad samvad@अनुराग राजू मिश्रा उर्फ बाबा जी
जलालाबाद।बार एसोसिएशन के हुए चुनाव में सुभाष चंद्र मिश्रा को दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया है कुल 129 वोट में 125 वोट पड़े जिसमें से 70 वोट सुभाष चंद्र मिश्रा को मिले 43 वोट सूरजपाल वर्मा को मिले 11 वोट ओमप्रकाश को मिले।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नारायण देव पाठक को 72 प्रदीप मिश्रा को 53 वोट मिले महासचिव के पद पर विपिन मैथिल को 63 वोट मिले।कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश यादव को 54 वोट मिले।
बार एसोसिएशन के चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र मिश्रा दूसरी बार बार संघ के अध्यक्ष चुने गये उनके अध्यक्ष बनने पर साथी अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र मिश्रा का साथी अधिवक्ताओं से बहुत ही अच्छा व्यवहार है और स्वच्छ छवि के बेदाग इंसान होने के साथ ही हर समय सभी की मदद को हर समय तैयार रहते हैं।
महासचिव के पद चुने गये विपिन मैथिल का स्वागत उनके साथी अधिवक्ताओं और उनके सहयोगियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मिश्रा ने कहा कि सभी अधिवक्ता साथियों के साथ मिलकर काम किया जायेगा और हर सम्भव सभी का सहयोग करेंगे।