रामनगर/बाराबंकी
तहसील रामनगर बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव हुए संपन्न अध्यक्ष पद पर वेद प्रकाश श्रीवास्तव व महामंत्री पद पर शिव प्रकाश अवस्थी विजयी घोषित हुए। बुधवार को तहसील परिसर स्थित ग्राम न्यायालय के बगल बने बूथ कार्यलय में एल्डर कमेटी की निगरानी में सुबह दस बजे से मतदान प्रारंभ होकर अपराहन 2:30 बजे तक मतदान का क्रम चलता रहा।तत्पश्चात शाम 3:00 बजे मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ।मतगणना 5 चरणों में संपन्न हुई। संपन्न हुई मतगणना में अध्यक्ष पद हेतु वेद प्रकाश श्रीवास्तव को 62 मत व अनिल दिक्षित 45 मत प्राप्त हुए। जिसमें वेद प्रकाश श्रीवास्तव 13 मत से विजयी घोषित किए गए।महामंत्री पद के लिए शिव प्रकाश अवस्थी को 64 मत सुरेश कुमार त्रिपाठी 41मत व अंगद प्रसाद शुक्ल को 6 मत प्राप्त हुए। जिसमें शिव प्रकाश अवस्थी 23 मतों से विजयी घोषित किया गए। चुनाव परिणाम आने तक तहसील परिसर में अधिवक्ताओं में चर्चा बनी रही। चुनाव परिणाम आने के बाद अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष व महामंत्री पद पर विजय प्राप्त करने वाले प्रत्याशी को बधाई दी।वही एल्डर कमेटी के चेयरमैन व चुनाव अधिकारी राकेश कांत मिश्र उप चुनाव अधिकारी गौरी शंकर तिवारी मानिकचंद यादव,राम कुमार सोनी, सुशील कुमार सिंह ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के बाद मतगणना कराई।वही जीते हुए प्रत्याशियों को अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक करने के साथ-साथ भविष्य के शुभकामनाएं व बधाई दी।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल