रामनगर/बाराबंकी
थाना रामनगर अंतर्गत बेखौफ चोर डूडा कॉलोनी के पीछे से दो कीमती भैंसे चुरा ले गए।जानकारी के मुताबिक लखरौरा निवासी बनवारी पुत्र नीरज यादव अपनी भैंसों को डूडा कॉलोनी के पीछे अपने हाते पर बांध कर रखते थे।बीती रात घंटों चली बारिश के चलते मौका पाने पर चोर दो भैंस चोरी कर ले गए।इसकी जानकारी जब पशुपालक को सुबह हुई तो वह हथप्रभ रह गया। पीड़ित ने चोरी हुई भैसों की कीमत लगभग अस्सी हजार बताई है।पशुपालक ने स्थानीय थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।ज्ञात हो कि अभी कुछ दिनों पूर्व मोहल्ला धमेड़ी3 निवासी शराफत अली की लगभग एक लाख रुपए की बकरियों को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे।बीते दिनों में लोधेश्वर महादेवा के प्रसिद्ध शिव मंदिर में भी रखे दानपात्र को चोर दो बार ताला तोड़कर अज्ञात चोर लाखो रुपए की नकदी चुरा ले गए।लगातार हो रही चोरियों से कस्बा व क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल हैं।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल