रिपोर्ट:आशीष मिश्र
समाजवादी नेता चौधरी अदनान फीता काटते हुए
बाराबंकी, समाजवादी पार्टी खिलाड़ियों का हमेशा सम्मान करती है युवा प्रतिभाओं को अवसर मिले खेलों के प्रति युवाओं का प्रोत्साहन बढ़े जिससे युवाओं का भी सपना पूरा हो सके यह काम समाजवादी पार्टी सरकार ही कर सकती है उक्त बातें कुर्सी विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी के प्रबल दावेदार चौधरी अदनान ने विधानसभा कुर्सी के ग्रामसभा झर सवा में क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन के दौरान कहीं चौधरी अदनान ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार बनते ही विधानसभा कुर्सी के ग्राम सभा झरशवा में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा ग्राम सभा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की समाजवादी पार्टी सरकार में युवाओं को लैपटॉप टेबलेट युवाओं को नौकरियां दी जाती प्रदेश की वर्तमान सरकार से आम जनमानस त्रस्त हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जनमानस के आशीर्वाद से अखिलेश यादव की दोबारा सरकार बनेगी सपा सरकार बनते ही युवाओं के सपनों को साकार किया जाए क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रधान विनोद कुमार मौर्या सहित कमेटी अध्यक्ष कुलदीप यादव प्रांजल सिंह समी हैदर अकुल यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।