रामनगर/बाराबंकी
रामनगर केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य को एन एच आई के अधिकारियों ने रोक लगाकर नोटिस जारी की उप जिलाधिकारी ने मामला संज्ञान में लिया। बताते चले राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ बहराइच के केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट सौंदर्यीकरण का कार्य हो रहा था,वहां पर भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को नगर पंचायत की ओर से स्थापित कराया जाना था। उसी का ढांचा बनाया जा रहा है और एन एच आई एवं पीडब्ल्यूडी विभाग ने आकर लगाई रोक।विवादों के घेरे में सौंदर्यीकरण ,लोधेश्वर महादेवा मार्ग रेलवे क्रॉसिंग एन एच पीडब्ल्यूडी के बीच में में बनाया जा रहा है।रामनगर एसडीएम केडी शर्मा ने एनएचआई पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जो मौके पर निर्माण कार्य को रोकने आए थे उनसे मांगे पेपर और कहां किस गाटा संख्या से आपका अधिग्रहण हुआ है तो हम पैमाइश कराएं ऐसे आप किस प्रकार रोकने चले आए। उप जिला अधिकारी केडी शर्मा ने बताया किसी प्रकार का कोई कागज अगर हो नक्से में तो दिखाओ या कोई नामित अधिकारी आया हो तो बताओ कोई अभिलेख ना होने से सीमांकन नहीं हो पायेगा। सारा अभिलेख खट्टा करके हमको दोबारा दिखाएं एनएचआई तहसील के नक्शे में नहीं है रेलवे नक्शे में है जो हमको पता है।एनएचआई के प्रमोद यादव ने कहा कि हमारे पास कागज अधिग्रहण के मौजूद नहीं थे एनएचआई व पीडब्ल्यूडी से लेकर एसडीएम को दिया जाएगा।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल