रामनगर/बाराबंकी
पूर्व विधायक अमरेश कुमार शुक्ल की अगुवाई मे रामनगर चौराहे के निकट निज कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी बाजपेई के द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की।उन्होने कहा कि एक अनुभवी एंव कुशल वक्ता और नेता थे।उनका कहना था की मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।और उनका कहना था कि विदेशी हटाओ स्वदेशी अपनाओ और उनके द्वारा किए गए काव्य पाठ्य आज भी सदन में गूंज रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के कारण आज भाजपा विश्व मे सबसे बड़े लोकतान्त्रिक परिवेश मे सबसे बडा राजनीतिक दल है।जिसे शिखर तक ले जाने मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का सराहनीय योगदान है। भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए मौजूद लोगों को धन्यवाद दिया।इस मौके पर कमलेश अवस्थी पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिह टिल्लू विकास मिश्र एडवोकेट पुतान दीक्षित माधव राज तिवारी निर्मल अवस्थी,सीता राम मिश्रा,ज्ञानेंद्र सिंह सहित बडी संख्या मे उनके समर्थक और दल के जुडे हुये लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल