रामनगर/बाराबंकी
हत्या आरोपी पति को पुलिस ने भेजा जेल थाना रामनगर अंतर्गत बीते मंगलवार को ग्राम मीरपुर झबरा में पैंतीस वर्षीय विवाहिता की हुई मौत के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया। ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को मीरपुर झबरा गांव में 35 वर्षीय लक्ष्मी वर्मा पत्नी अखिलेश वर्मा का शव घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया था।इस संबंध में मृतका के भाई सुरेंद्र वर्मा निवासी चाचूपुर दयाल ने थाना रामनगर पर मृतिका के पति अखिलेश वर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।आज बुधवार को थाना रामनगर के उपनिरीक्षक श्री नाथ मिश्र व सिपाही विशाल ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल