रिपोर्ट:-आर के शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।
उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में उ0 प्र0 से डब्ल्यू एच वन वर्ग में चयनित बैडमिंटन खिलाड़ी प्रहलाद को जो कि जनपद की तहसील रामनगर के निवासी हैं।जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने उन्हें बैडमिंटन किट प्रदान कर शुभकामनाएं दीं एवं प्रोत्साहित किया।इस चर्चित टूर्नामेंट में देश के विभिन्न प्रांतों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेगें।वहीं जिलाधिकारी ने खिलाड़ी युवक को किट देते हुए टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा के प्रर्दशन से विजय प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करने को प्रेरित किया।इसी मौके पर उन्होंने कहा कि प्रहलाद जरूर जनपद का नाम रोशन करेंगे यदि खिलाड़ी में जज्बा है दिव्यांगता बाधा नही बन सकती।