रामनगर/बाराबंकी
आगामी चुनाव की तैयारी में जोर शोर से भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी लगे हुए है।उसी क्रम में रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महादेवा में भाजपा विस्तारक कमल ने कहा कि भाजपा सरकार का प्रयास है कि राज्य का संतुलित विकास हो। जिस के क्रम में हर जिले की प्राथमिकताएं तय करते हुए वहां के लिए घोषणाएं कर धरातल पर उतारी जा रही हैं। राज्य के संतुलित विकास के क्रम में सुझाव_आपका_संकल्प_हमारा के आधार पर ही भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। भाजपा विस्तारक कमल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के शक्तिकेन्द्र महादेवा के बूथ संख्या-87,88 पर संकल्प_सुझाव_पेटी रख दिया गया है, जिसे कोई भी कार्यकर्ता या इस विधानसभा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव लिखकर इस बॉक्स में डाल सकते हैं और मोबाइल के द्वारा भी अपने सुझाव दे सकते हैं।
इस मौके ,जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र सिंह, मंडल महामंत्री अयोध्या प्रसाद अवस्थी, अंजनी कुमार शास्त्री, अमित अवस्थी, सुमित, राजकुमार साहनी, बूथअध्यक्ष महेश तिवारी, अजय गुप्ता सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल