रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/मोनू कुमार
त्रिलोकपुर बाराबंकी।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रसौली निवासी एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी ही दुकान के अंदर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दुकान गये बड़े भाई ने छोटे भाई के लटकते शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रसौली चौराहे पर रसौली निवासी रंजीत विश्वकर्मा पुत्र रामप्रकाश की वेल्डिंग की दुकान है। शुक्रवार की भोर दुकान आये रंजीत ने दुकान का शटर बन्द कर अंदर गमछे से फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद दुकान हेलमेट लेने आये रंजीत के बड़े भाई रोहित ने जब शटर उठाया तो छोटे भाई रंजीत का शव लटकता मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी तथा कोई भी सन्तान नही है। घटना के बाद से घर मे कोहराम मचा हुआ है।