रामनगर/बाराबंकी
रामनगर तहसील में जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत तहसील रामनगर मे बनाये गये मतदाता सेल्फी प्वाइंट में स्वंय की सेल्फी के साथ उसका श्री गणेश किया।उन्होने होटल सेल्फी प्वाइन्ट का मूल मन्त्र मतदाताओ उनकी ताकत का अहसास कराना बताया।वोट बहुत बड़ी ताकत है समय निकाल कर मतदान जरूर करे।उन्होने निर्वाचन कार्य कर रहे कर्मचारियों को शासन की मंशा अनुसार पारदर्शी व गुणवत्ता परक कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिये।जिलाधिकारी शुक्रवार को अपराहन करीब 3 बजे तहसील रामनगर पहुंचे जहां पर आगामी चुनाव के दृष्टिगत शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिये बनाये गये वोटर शेल्फी प्वाईन्ट में अपनी सेल्फी लेकर उसका शुभारंभ किया।निर्वाचन पटल पहुंचकर कर्मचारियों से जानकारी लेकर निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होने की सख्त हिदायत दी और कहा कि निर्धारित समय पर शासन की मंशा अनुसार कार्यों को तय समय मे पूर्ण करे।इस मौके पर उपजिलाधिकारी के डी शर्मा तहसीलदार सुरेंद्र कुमार सहित बडी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/विवेक शुक्ल