रिपोर्ट:-कृष्ण कुमार शुक्ल/मोनू कुमार
त्रिलोकपुर बाराबंकी।
बीती रात्रि चोरो ने कस्बा मसौली के मोहल्ला भूलीगंज में एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी सहित जेवरात व कपड़े उठा ले गये। वही खेत मे रखी मेंथा आयल की टँकी के क्वायल आदि उठा ले गये। पीड़ितों ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है।
बुधवार की देर रात्रि कस्बा मसौली के मोहल्ला भूलीगंज निवासी आकाश वर्मा पुत्र सन्तोष वर्मा परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सो गये तभी घर मे घुसे चोरो ने कमरो में रखे बक्सों को खंगाल कर चार जोड़ी पायल, सोने का एक लाकेट, व माला सहित 10 हजार की नगदी उठा ले गये। गुरुवार की भोर जगे लोगो ने घर मे बिखरे पड़े सामान को देख जब बक्सों में देखा तो नगदी व जेवरात गायब मिले। इसके अलावा चोरो ने गांव के बाहर शिवकुमार पुत्र खुशीराम वर्मा की रखी मेंथा आयल की टँकी से करीब 15 हजार कीमत के क्वायल व ड्रम आदि उठा ले गये है। दोनों पीड़ितों ने मसौली पुलिस को चोरी की तहरीर दी है।